जीन्स की खोज

युवाओं में फैशन शब्द का मतलब बहुत मायने रखता है, और कुछ तो फैशन को अपना प्रोफेशन भी बना लेते है।

एक चीज है जो हमेशा से और बहुत सालो से फैशन के उपयोग में लायी जाती है और लायी जा रही है और वो चीज है जीन्स।

आपने कभी न कभी जीन्स जरूर पहनी होगी और रेगुलर भी पहनते होंगे, इसका उपयोग बच्चों से लेकर बड़े लोगो तक में किया जाता है

सबसे पहले जीन्स का अविष्कार सोने की खदानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए हुआ था.....

.......क्यूंकि उनके कपडे वहा का सख्त काम करने से जल्दी फट जाया करते थे।

जैकब डेविस और लेवि स्ट्रॉस को जीन्स का अविष्कारक कहा जाता है।

उन्होंने सबसे पेहले Levi’s® 501® नाम से जीन्स बाजार में निकाली।

जीन्स की शुरुवात कहा से हुई, कैसे हुई और कब हुई, चलिए आज जानते है इस विषय में....